
अमरोहा (समाचार समय) बिजली चोरो से परेशान हुए आलाअधिकारी के सामने बिजली चोरी एक बड़ी चुनौती रही है वही जो लोग बिजली का बिल चूका रहे है उन लोगो का भी यही कहना है की बिजली चोरो की वजह से आएदिन फाल्ट जैसी समस्या आती रहती है ऐसे लोगो की वजह से बिजली की भी पूर्ति नहीं हो पाती है आज जब हमने अधिशासी अभियन्ता अशवनी कुमार चौधरी से जब बात की तो उन्होंने बताया की बिजली चोरी रोकने के लिया कुछ अभियान चलाए गए है जिन में कामियाबी भी मिली है अशवनी कुमार ने बताया की अब तक के निरीक्षड़ 1342 बिजली चोरी 873 जिन लोगो के विरुद्ध एफ० आइ० आर० दर्ज हुई 796 अनियमिता 267 बकाया 2 जिन लोगो का सही पाया गया उन की संख्या 200 है | अशवनी ने बताया यह अभियान समय समय पर चलाया जाता है जिस से बिजली चोरी को हम रोक सके इन का कहना यह भी है के पहले के मुताबिक काफीबिजली चोरो पर काबू भी कर लिया है आने वाले समय में इस अभियान को और भी ताज़ी से चलाया जाएगा जिस से बिजली चोरी पर काबू पा सके अशवनी ने जनता से यह अपील भी की जिन लोगो के मीटर नहीं लगे है वह लोग अपने घरो पर मीटर लगवाए सरकार समय समय पर लोगो के लिए बिजली कनेक्शन और छूट जैसी स्कीमे भी देती रही है