
अमरोहा आज पूरा देश कोविड महामारी से जूझ रहा है और लोग परेशान हाल नज़र आ रहे है ऐसे में हमे यह भी नहीं पता के हमारा कल का दिन कैसा हो | ऐसे में हर आदमी एक दूसरे से दूर भाग रहा है | इस महामारी में हमे ना तो अस्पतालों में बेड मिल पा रहे है और ना ऑक्सीजन भी नहीं मिल पर रही है | ऐसे में शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी (अमरोहा) अपने आप में बड़ा काम कर रही है जो होम क्वारंटाइन लोग है उनकी देखभाल कर उनकी समस्याए दूर कर रहे है | शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष अरमान हैदर और उनकी टीम ने बताया की हमने एक डॉक्टर का पैनल बना रखा है जो एमबीबीएस एमडी डॉक्टर हर समय ऑनलाइन मौजूद है जो इंडिया के बड़े हॉस्पिटलो से चुने गए है | और कुछ शारजा जैसी जगह से हमारे साथ ऑनलाइन मौजूद उपलब्ध रहेंगे फ्री दवाओं और ऑक्सीजन भी यह संस्था मोहय्या करा रही है जिस को हॉस्पिटल की ज़रूरत है उस को हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया जा रहा है शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी का उद्देश ये है की किसी की जान बच सके और हम अपने मक़सद में कामियाब हो सके | हसन अब्बास उर्फी ने बताया की यह वक़्त बहोत बुरा वक़्त है ऐसे में जिस से जैसी भी मदद हो वोह लोगो की मदद करे और ज़रूरत मंद की मदद करने में आगे आए | अमरोहा और आस पास की इलाको में भी हमारी टीमे काम कर रही है [ हमारी जनता से यह ही अपील है अपने घरो में रहे | और सुरक्षित रहे शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी के सहियोगी डॉ नजफ़ तक़वी, डॉ गय्यूर हसन नक़वी, जो की हमे अमरोहा में लोगो की मदद करने में अपना पूरा सहयोग दे रहे है