
अमरोहा विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी ने पौधारोपण कर हरित दुनिया का संदेश दिया. शनिवार को सुबह लोगो के घर घर जा कर पौधारोपण किया और इस का महत्त्व बताया और लोगो को पौधे लगाने के लिए जागरूक भी किया | पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पौधे लगाने का बीड़ा भी उठाया शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी के पद अधिकारी अरमान हैदर ने बताया की शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी हर साल पौधे लगाने का काम करती है और एनवायरनमेंट पर खास ध्यान देती है जिस से हम सब का जीवन बच सके आज कोविड जैसी बीमारी में लोगो की ऑक्सीजन की कमी हो रहे थी और जाने कितने लोग इस ऑक्सीजन की वजह से आज हमारे बीच नहीं रहे इस को देखते हुए शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी ने दस हज़ार पौधे लगाने का ज़िम्मा उठाया है जिस से प्रकीर्ति को बचा सके और वातावरण ठीक हो सके उन्होंने बताया की जो पौधे लगाए जाएगे उनको रोज़ पानी डेन का भी ज़िम्मा उठाया जायगा जिस से वोह बूढ़े ना जले और ना सूखे शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी ने इस मुहीम को आज से शरू कर दिया है और लोगो को भी जगरूप कर रहे है जिस से पेड़ पौधे सुरक्षित रहे सके इस मुहीम में ज़फर अब्बास तक़वी, हसन अब्बास उर्फी, रोशन अब्बास, मुज़म्मिल हुसैन मोहम्मद अब्बास, मौजूद रहे