
अमरोहा जहा लोग बीमारियों से झूज रहे है वही अमरोहा की शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी ने ब्लड डोनेट अभियान चलाया और लोगो को रक्तदान करने के लिए जगरूप भी किया और रक्तदान का महत्व भी बताया इस अभियान में जवान लड़को ने सहयोग किया और लोगो से भी अपील की के रक्तदान है महादान क्यों के इस से हम किसी इंसान की जान बचा सकते है और किसी की जान बचाना सबसे बड़ा धर्म है शारिब नक़वी ने कहा आज मेने पहली बार रक्तदान किया है और मुझे रक्तदान करके जो सुकून महसूस हो रहा है वोह आज तक नहीं हुआ क्यों की मुझे अंदर से एक सुकून महसूस हुआ जिस से मेरा अंदर रक्तदान करने का जज़्बा और ज़ादा हो गया है और में शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी का शुक्रिया अदा करता हु जो हम जैसे जवानो को रक्तदान का कहतव बता कर हमारे अंदर हौसला बुलंद किया अरमान हैदर ने बताया शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी समय समय पर ऐसे कार्य करती रहती है कोविड जैसी महामारी के दौर में शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी ने ऑक्सीजन सिलेंडर बाट कर लोगो की सहायता भी की और समय समय पर स्वास्थ्य शिवर लगा कर लोगो को फ्री दवा दी जिस से कोई भी इंसान बिना इलाज और दवा के न मरे अपनी तरफ से पूरा सहयोग देने की कोशिश की और कामियाबी भी मिली शेक हैंड वेलफेयर सोसाइटी का उद्देश ये है के ज़ादा से ज़ादा लोगो को यह बता सके की अगर हमारे बीच कोई ज़रूरत मंद इंसान है और आप इस काबिल है तो उस इंसान की मदद ज़रूर करे ता की वोह इंसान भी अपनी ज़िन्दगी जी सके इस मोके पर अरमान हैदर, रोशन अब्बास, हसन अब्बास उर्फी, मुज़म्मिल हुसैन मौजूद रहे