
यूपी में 55 घण्टे का वीकेंड लॉकडाउन खत्म, अब सिर्फ इतवार को रहेगा बाजार बंद, योगी सरकार ने दुकानें खोलने का समय भी बढ़ाया।
लखनऊ: कोरोना के चलते देश और प्रदेश भर में लगा लॉकडाउन अब चरणबद्ध तरीके से अनलॉक हो रहा है, जहां गृह मंत्रालय की ओर से जारी अनलॉक4 की गाइडलाइन में बड़ी राहत दी गई है वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी प्रदेश से वीकेंड लॉक डाउन की व्यवस्था को खत्म कर दिया है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन की व्यवस्था खत्म कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश दिया है कि यूपी में अब बाजार सुबह 09 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुले जाए। इसके अलावा प्रदेश में बाजारों की साप्ताहिक बन्दी रविवार को निर्धारित की जाए। ऐसे में अब शनिवार को भी बाजार खुलेंगे और एक तरह से वीकेंड लॉकडाउन खत्म हो गया।
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते देश में लगे लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटाया जा रहा इसी प्रक्रिया के तहत केंद्र सरकार ने शनिवार को अनलॉक4 के लिए गाइडलाइन जारी की है जिस में बड़े पैमाने पर लोगों को राहत दी गई, हालांकि स्कूल कॉलेज फिलहाल 30 सितंबर तक बंद रहेगें।