Site icon samacharsamay

Movies and web series release on September 2024 last week in OTT

Movies and web series released on September 2024 last week in OTT

Movies and web series released on September 2024 last week in OTT अगर आप मूवी और वेब सीरीज के दीवाने हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है सितंबर 2024 के लास्ट महीने में ओट पर रिलीज होने वाली है जो आपको लास्ट महीने में एक अलग खुशी देगी और सितंबर महीने एक अच्छे एक्सपीरियंस देगी इनमें एक्शन भी है रोमांस भी है थ्रिलर कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है ये Movies and web series released on September 2024 last week in OTT .

आपको पता ही होगा कि Taaza khabar season 2 को लोगो ने बहुत बेसब्री से इंतजार किया है क्योंकि इस सीरिया के जो एक्टर है वो बड़े यूट्यूबर है और आजकल कुछ टाइम से अपने करियर को एक न्यू रूप दे रहे है और वो एक्टिंग में अपना हाथ आजमा रहे है । कुछ टाइम पहले इनका ताजा खबर सीजन 1 आया था और वह बहुत ही हिट हुआ था और लोगों को बहुत पसंद , तभी से लोगों ने  Taaza khabar season 2  को लाने के लिए रिक्वेस्ट की थी । पर मार्क्स तभी कुछ नहीं बोले पर ऑडियंस को पता था कि इसका सीजन 2 जल्द ही आएगा पर मार्क्स ने सीजन 2 का ट्रेलर लॉन्च करके सभी लोगों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है और इसी के साथ बताया है कि इस सीरीज का स्ट्रीमिंग कब और कहां होगा

 

 

 

Taaza khabar season 2 trailer 

 

 

Taaza khabar season 2 trailer  को देखकर लोगों को बहुत क्योंकि Taaza khabar season 2 trailer   अब में अब हमें भुवन बम एक्शन करते नजर आने वाले हैं। उड़ीसा क्लाइमेट टैक्स लोगों को बहुत पसंद आया यही कारण है कि यूट्यूब पर जब से इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ है कुछ इस समय ये सीरीज अच्छे-अच्छे एक्टर का रिकॉर्ड तोड़ते नजर आ रही है और इस सीरीज पर बड़े-बड़े यूट्यूब भी कमेंट करते नजर आए हैं। इस टेलर में बताया गया है कि भुवन बम को कोई भी खबर होने से पहले उसे पता चल जाता है। उसे भगवान की तरफ से यह वरदान मिला है

Taaza khabar season 2 streaming released date

Taaza khabar season 2 streaming released date इस सीजन सीरीज को स्ट्रीमिंग वही होना है जहां इसका पार्ट वन स्ट्रीमिंग हो चुका है अगर आपको नहीं पता कि इसका सीजन 1 कहां स्ट्रीमिंग हुआ है तो मैं बता दूं कि इसका सीजन 1 disney+ हॉटस्टार तो इसका सेकंड पार्ट भी dinsey प्लस hotstar में 27 september 2024 को होगा । इसके डायरेक्टर भुवन बम ही है और एक्टर भी और इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि अगर यह सीरीज लोगों को अच्छी आएगी और अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा तो वह नेक्स्ट पार्ट भी बनाएंगे।

Saripodhaa sanivaaram Movies

 

Saripodhaa Sanivaaram इस मूवी में नई यह कला की क्रिया करते हुए नजर आए थे । ये मूवी हमें नेटफ्लिक्स ott परफॉर्म में देखने के लिए मिलेगा । यह मूवी रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया था तथा इसी के साथ नई एक एक्शन एक्टर मूवी बन चुके हैं साउथ में ही नहीं वे बॉलीवुड में भी अपनी एक अलग पहचान बन चुके हैं वह अपने करियर में एक से बढ़कर एक अच्छी मूवी दी है और इस मूवी का ott  का रिलीज डेट 26 सितंबर 2024 होने वाला है मेकर्स में कन्फर्म किया ।
Exit mobile version