Vijay thalapathy family, film career, wife , children and politics career


Vijay thalapathy 

हम जानते है, vijay thalapathy , family, film career , wife, children, politics etc. Vijay थलापती एक ऐसे एक्टर है, जिनकी फैन केवल भारत में ही नही बल्कि पूरी दुनिया में है। एक एक अच्छे एक्टर के साथ वह एक अच्छे इंसान और दोस्त भी है। वह अपने फिल्मों में किरदारों  के लिए जाने जाते हैं। वे तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े एक्टरों के लिस्ट में भी आते हैं , हाल ये सुर्खियां बटोर रहे है उनकी आने वाली फिल्म THE GOAT (The greatest of all time) और अपना पॉलिटिक्स करियर के लिए भी आज हम जानते है, vijay thalapathy , family, film creer , politics etc. 
 

Vijay thalapathy  की family 

  विजय थलापती का जन्म 22 June 1974 को मद्रास  (चेन्नई) तमिल नाडु मे हुई थी , इनके पिताजी S.A. चंद्रशेखर एक फिल्म डायरेक्टर और माताजी एक सिंगर थी । उनकी पहली फिल्म नालिया थिरहु 1992 में रिलीज हुई थी, तभी विजय केवल 18 साल के ही थे। यह 1999 में शादी कर लिए थे, उनकी वाइफ का नाम है ,संगीता सोरनालिंगन यह विजय की सारी मूवी देखी थी और वह एक दी हेड फैन भी थी। इन दोनों का दो बच्चे भी है । बेटा जॉनसन संजय और बेटी दिव्या सास। 
 

Filmy creer

 

आपको पता होगा कि विजय थलापती  एक एक्टर है लेकिन आपको  या मालूम नहीं होगा कि वह एक्टर के साथ एक प्रोड्यूसर , सिंगर और पॉलिटिशियन भी है। वे एक लोते ऐसे एक्टर भी नहीं है जो फिल्मों के साथ पॉलिटिक्स में गए हैं, इससे पहले बहुत सारे एक्टर्स अपनी पॉलिटिक्स कैरियर में हां ताजमहल चुके हैं जैसे पवन कल्याण और कमल हसन ओर भी । वे अपने करियर में 68 से भी ज्यादा फिल्म कर चुके है , इनकी रीसेंट में आए हुए मूवी जो एक से बढ़कर एक है उसमें एक्शन , रोमांस , ड्रामा मिस्ट्री और अलग-अलग एक्ट्रेस के साथ केमिस्ट्री भी अच्छी है । टॉप मूवी के नाम है , Leo ( 2023) ,Varisu (2023), Master (2021), Marsal (2017),Beast (2022), Theri (2016) etc. 
 

 Politics career 

विजय थलापती ने 2 फरवरी 2024 को पॉलिटिक्स में अपना कदम रखा है, और उनकी पार्टी का नाम है Tamilaga Vettri Kazhagam.  इससे पहले भी उन्हें बहुत सारे पार्टियों से ऑफर आ चुकी थी पर वह कोई भी पार्टी में अपनी इंटरेस्ट नहीं दिखाई। जब वह अपने पार्टी बनाई तो सारे लोगों ने सोशल मीडिया पर बहुत ही हिट किया था परंतु वे हिम्मत नहीं हर और वह अपने पार्टी को अच्छी तरह से चलने में अपने आप को सक्षम मानते हैं। अगर फ्रेंडशिप में बताया जाए तो वह एस धोनी के एक अच्छे दोस्त हैं  वह फ्यूचर में एस धोनी के साथ मूवी बनाएंगे, एमएस धोनी के फिल्म प्रोडक्शन धोनी प्रोडक्शन के साथ।

 

Leave a Comment